¡Sorpréndeme!

अनुप्रिया पटेल की हिदायत अब सांसद पकौड़ी लाल ने मांगी माफी| Pakori Lal Apology Video| Robertsganj MP

2021-10-19 1 Dailymotion

अपना दल (एस) सांसद पकौड़ी लाल कोल के विवादित बयान का वीडियो वायरल होने के बाद सियासी जगत में बवाल मच गया। जिसके बाद सांसद पकौड़ी लाल कोल ने माफी मांग ली है।सांसद ने वीडियो जारी कर कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि कल से उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। इससे ब्राह्मण व क्षत्रिय भाइयों की भावना को ठेस पहुंची है।